सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगी वृद्धी
राजस्थान प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को जल्द ही 1500 प्रति माह तक की पेंशन मिल सकेगी। इसकी जानकारी प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने दी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को जोधपुर दौर पर थे। यहां मीडिया से बातचीत में कहा- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किश्त बढ़ाने की घोषणा हमारे संकल्प पत्र में की गई थी। इन पर सरकार बनने के बाद से तुरंत निर्णय किया गया। सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन को 1500 रुपए करने की बात कही गई थी।
कांग्रेस ने यह कहा था- हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1000 तक करेंगे। जो पूर्व में 750 रुपए थी। लेकिन, सरकार ने पूरे 5 साल निकाल दिए इसे लागू नहीं किया चुनाव के समय में इसको लेकर जरूर आदेश निकाले थे। लेकिन, भजनलाल शर्मा ने कुर्सी संभालने के बाद 750 रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1150 रुपए देना प्रारंभ कर दिया है। आने वाले डेढ़ साल के अंदर यही हमारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए तक हो जाएगी।