किसानों की परेशानी और पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर बिशनाराम सियाग ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर को पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं के सुधार एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान तथा मूंगफली खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीबीएम की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करने, वरिष्ठ चिकित्सकों की समयानुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजों की जांच समय पर करने, जनाधार की अनिवार्यता और विसंगतियों को कम करने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने, वाहन चोरी रोकने, संविदा कर्मियों की वेतन व अन्य समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने तथा एमएसपी पर मूंगफली खरीद प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितताओं व भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन में पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया में खामियां, पंजीकरण से वंचित किसानों के पंजीकरण कराने, मूंगफली खरीद प्रक्रिया में किसानों से रिश्वत के रूप में अवैध राशि वसूली करने, एक जनाधार कार्ड पर आनुपातिक तौर पर मूंगफली खरीद की सीमा बढ़ाने इत्यादि मांग की गई है। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में क्रय-विक्रय सहकारी समिति चैयरमेन हरिराम सियाग, सुभाष स्वामी, बीरबल मूँड़, अब्दुल सत्तार, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा आदि साथ रहे।