बीकानेर बॉर्डर पर मिला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्बारा

बीकानेर। पाकिस्तान से उड़कर हवाई जहाज जैसा खिलौने का गुब्बारा उड़कर एक बार फिर बीकानेर की सीमा में पहुंच गया है। पिछले एक महीने में ये तीसरी घटना है, जब पाकिस्तानी गुब्बारा उड़कर भारतीय सीमा में आया है। इससे पहले खाजूवाला के साथ ही लूणकरनसर एरिया में भी ऐसा ही गुब्बारा दिखाई दिया था। पाकिस्तान से सटी खाजूवाला की सीमा में आए दिन पाकिस्तानी गुब्बारे नजर आते हैं।
ताजा मामाला खाजूवाला बॉर्डर के 26 बीडी का है, जहां हवाई जहाज जैसा गुब्बारा पहुंचा है। इस पर पाकिस्तान लिखा होने के साथ ही इसका रंग भी पाकिस्तानी झंडे जैसा है। इस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। गुब्बारा दिखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व बीएसएफ को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद बीएसएफ व जी ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे की गहनता से जांच की। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह खिलौना नुमा गुब्बारे में कोई डिवाइस या ऐसी कोई गुप्तचरी की वस्तु नहीं लगी हुई है।
