मॉर्डन मार्केट के गोल्डन स्पा में चल रहा था अनैतिक व्यापार, पांच युवतियांं व दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर में मसाज पार्लर की आढ़ में अनैतिक कार्य होने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर कोटगेट थाना पुलिस ने गुरूवार देर शाम मॉर्डन मार्केट के गोल्डन स्पा सेंटर में दबिश देकर मौके पर सैक्स रेकेट का पर्दाफाश किया है। अचानक हुई पुलिस की इस कार्यवाही से मसाज पॉर्लर में हड़कंप सा मचा गया। पुलिस ने मौके पर पांच युवतियों समेत दो युवकों को गिरफ्त में लिया। दरअसल पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी मॉर्डन मार्केट के मसाज पॉर्लर में पिछले लंबे समय से अनैतिक धंधा चल रहा है।
सूचना का सत्यापन करने के बाद गुरूवार की शाम सीओ सिटी श्रवणदास संत और सीआई कोटगेट मनोज शर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम ने मौके पर कार्यवाही को अंजाम दिया। गोल्डन स्पॉ सेंटर में जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार संतोषपुर, जालंधर पंजाब निवासी रितू नेपाली, पूर्वी दिल्ली निवासी रिनू कौर, गाजियाबाद यूपी निवासी शिवानी सोनी, गुडग़ांव निवासी मंजू परिगर, मुक्ता प्रसाद नगर निवासी डिंपल, चौपड़ा बाड़ी निवासी जेसराज प्रजापत और कोरिया मौहल्ला निवासी फरियाद पुत्र मेहबूब अली भाटी को पुलिस ने शुक्रवार की अपरान्ह न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया।
