मंडी कारोबारियों की सांकेतिक हड़ताल, किया प्रदर्शन
बीकानेर। बुधवार को प्रदेश दाल मिल महासंघ समिति के आव्हान पर कृषि मंडी में कारोबार बंद रहा व्यापारियों ने कृषक कल्याण फीस व राज्य के बाहर से आने वाले कच्चे माल पर लगाई गई कृषि मंडी शुल्क को हटाने की मांग को लेकर मंडी सचिव के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। प्रदेश महासचिव जयकिशन अग्रवाल ने कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांगो को पूरा करने की बात व्यापारियों ने कही थी, बुधवार को सांकेतिक बंद रखा गया है। यदि फिर भी सरकार सुनवाई नहीं करती है तो आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बीकानेर ऑयल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि वर्तमान में नई मिलों को मंडी शुल्क छूट मिल रही है जिसमें पुरानी इकाइयों को वर्तमान में कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए पुरानी इकाइयों को भी मंडी शुल्क में छूट मिलनी चाहिए।