कृषि कल्याण व मंडी टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन
4 दिसम्बर को सांकेतिक हड़ताल, पूरे राजस्थान की सैकड़ों मिलें रहेंगी बंद, करोड़ों का व्यापार होगा प्रभावित
बीकानेर। कृषि कल्याण शुल्क व अन्य राज्यों से आयात होने वाले कच्चे माल पर मंडी टैक्स लगाने के विरोध में बीकानेर के व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सीएम भजनलाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
प्रदेश दाल मिल महासंगठन के महासचिव जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में कृषक कल्याण शुल्क पूर्णत: हटाने, मंडी शुल्क 0.50 प्रतिशत करने तथा राज्य के बाहर से आने वाले कच्चे माल पर पूर्णत: मंडी शुल्क हटाने की मांग की गई है। बीकानेर ऑयल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि वर्तमान में नई मिलों को मंडी शुल्क छूट मिल रही है जिसमें पुरानी इकाइयों को वर्तमान में कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए पुरानी इकाइयों को भी मंडी शुल्क में छूट मिलनी चाहिए। उक्त मांगों के सम्बन्ध में सीएम को ज्ञापन दिया गया है और 4 दिसम्बर को सांकेतिक हड़ताल की भी घोषणा की गई है।
उक्त मांगों के समर्थन में बीकानेर ऑयल मिल एसोसिएशन, बीकानेर मूंगफली दाना मिल एसोसिएशन, बीकानेर कच्ची आढ़त संघ, श्री बीकानेर अनाज कमेटी, राजस्थान रोलर फ्लोर मिल, बीकानेर गम मिल एसोसिएशन सहित अन्य कई व्यवसायिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। सोमवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया, राजस्थान रोलर फ्लोर मिल अध्यक्ष गोविन्द ग्रोवर, बीकानेर ऑयल मिल अध्यक्ष विनोद बाफना, सचिव कन्हैयालाल जाखड़, मूंगफली दाना मिल से दिनेश जैन, गोविन्द पारीक, गम मिल एसोसिएशन अध्यक्ष मांगेराम गोयल, हरीश अग्रवाल, कच्ची आढ़त से जयनारायण, अनाज कमेटी सचिव बृजमोहन अग्रवाल, बीकानेर दाल मिल एसोसिएशन से अशोक गहलोत, राजकुमार पचीसिया, प्रवेश गोयल, रमेश अग्रवाल, रामस्वरूप गोदारा सहित अनेक व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।