शॉर्ट सर्किट से होटल में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के रथखाना क्षेत्र में स्थित होटल राजविलास के स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार सुबह आग लग गई थी। आग की चपेट में कोई नहीं आया लेकिन काफी सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्वार्टर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना के वक्त होटल का स्टाफ कमरे मे मौजूद नही था वरना बडी जनहानि भी हो सकती थी।
