बीकानेर रेल मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 3.0 अभियान शीघ्र होगा शुरू
बीकानेर रेल मंडल ने रेलवे पेंशनर्स के लिए एक राहत भरे कार्य की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अब पेंशनर्स अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे, पैंशनर्स को बैंक या कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से बीकानेर मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरूआत की गई है। उपरोक्त अभियान के अंतर्गत मंडल अस्पताल लालगढ़ में सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन, चूरू जंक्शन पर 20.11.2024 को, हनुमानगढ़ जंक्शन पर 20.11.2024 को, हिसार जंक्शन पर 21.11.2024 को, लोहारू जंक्शन पर 21.11.2024 को, रेवाड़ी जंक्शन पर 22.11.2024 को एवम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर पर 25.11. 2024 से 27.11.2024 तक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
बीकानेर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान के तहत पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काउंसलिंग की जाएगी। वरिष्ठ मण्डल वित प्रबंधक साहिल गर्ग ने बताया कि इस तकनीक के जरिये विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को सुविधा मिल सकेगी। अधिक जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं या हेल्पलाइन नम्बर 9001197102 पर सुरेश कुमावत से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।