माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से सम्पन्न
तुलसी-शालिग्राम विवाह के साथ आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, संतों ने दिया आशीर्वाद
बीकानेर। बैंड बाजों की धुन और रोशनी से सजा पांडाल देवउठनी एकादशी की वेला को और भी सौम्य बना रहा था। यह नजारा था गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन का, जहां देवउठनी एकादशी को माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह में आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बारातियों के स्वागत से लेकर दुल्हन की विदाई तक के सभी आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुए। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज, श्रीओमनाथजी महाराज, श्री श्यामसुंदरदासजी महाराज, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक जेठानन्द व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी सहित अनेक गणमान्य जनों ने वर-वधू को शुभाशीर्वाद प्रदान किया। समिति के कोषाध्यक्ष मुरली गहलोत ने बताया कि दूल्हा जैसराज गहलोत द्वारा सबसे पहले बारात लेकर पहुंचने पर समिति द्वारा अभिनन्दन किया गया। समारोह में लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के भोजन हेतु रसोइयों, पीने के जल कैम्पर व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी दायित्व समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बखूबी निभाए गए।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
आयोजन प्रभारी राकेश गहलोत व गौरीशंकर भाटी ने बताया कि बान काउंटर प्रभारी प्रेम गहलोत, बारात स्वागत व समेला प्रभारी चांदरतन तंवर, तुलसीराम पंवार, पार्किंग प्रभारी राकेश सांखला, स्टेज प्रभारी नारायण भाटी, मंच संचालन नंदकिशोर गहलोत, भंडार प्रभारी सुरेंद्र गहलोत, भोजन प्रभारी रतनलाल, राधाकिशन गहलोत व नंदलाल गहलोत, फेरा प्रभारी जुगलकिशोर सोलंकी, राजकुमार पंवार, आगुंतक स्वागत प्रभारी जगदीश सोलंकी, श्याम भाटी, रूम आवंटन प्रभारी मुरली गहलोत, साधु संत स्वागत प्रभारी जगदीश गहलोत, हरीश तंवर, वरमाला प्रभारी जयराम गहलोत, उपहार व्यवस्था प्रभारी मुरलीधर पंवार, कंट्रोल रूम प्रभारी सूरजरतन पंवर, संदीप भाटी व कोष प्रभारी की जिम्मेदारी हुकमचंद सांखला ने निभाई।