बीकानेर डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन ने स्विगी इंस्टमार्ट और फर्माइजी की संभावित साझेदारी का किया विरोध
बीकानेर। स्विगी इंस्टामार्ट और फार्मईज़ी की संभावित साझेदारी पर राजस्थान केमिस्ट एलायंस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। राजस्थान केमिस्ट एलायंस के कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने बताया कि हमारे सभी सदस्य दवाओं के वितरण और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने में प्रतिबद्ध है। हमारी संस्था ने हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट और फार्मईज़ी के बीच डार्क स्टोर्स के माध्यम से 10 मिनट में दवाइयाँ वितरित करने के लिए हो रही कथित साझेदारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की हैं तथा हम इसका विरोध करते है।
उन्होंने बताया कि यह कदम भारतीय कानून के तहत निर्धारित मानकों के खिलाफ है और इससे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं। इसकी संभावित गंभीरता को देखते हुए राजस्थान केमिस्ट एलायंस इसका विरोध करता है। राजस्थान केमिस्ट एलायंस के कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के निर्देशानुसार बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोशिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर इसका विरोध प्रकट किया है। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोशिएशन के सचिव किशन जोशी ने बताया कि यह असंवैधानिक है। इससे ड्रग्स नियमों की कहीं पालना नहीं हो सकेगी तथा इससे नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों का दुरुपयोग होने की पूरी संभावना रहेगी। इसके लिये हम सभी केमिस्ट इस स्विगी इंस्टमार्ट और फर्माइजी की संभावित साझेदारी का विरोध करते हैं।