उपचुनाव : सारुंडा पहुंचे एसपी कावेन्द्र सिंह, नाकेबंदी का किया निरीक्षण
नोखा। बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर बुधवार रात को नोखा के सारूंडा गांव के बॉर्डर पर पहुंचे। जहां नागौर जिले के विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर वहां पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी का निरीक्षण कर जायजा लिया। एसपी कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव करवाया जा रहा है उप चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने को लेकर 24 घंटे हथियारबंद पुलिस के जवानों को सारूंडा बॉर्डर जो खींवसर विधानसभा क्षेत्र से लगता हुआ गांव है, वहां नाकाबंदी की गई है। इस रास्ते से आने वाले प्रत्येक वाहन की पुलिस के जवान पूरी तरह जांच करके और संदिग्ध लोगों पर निगाह रख रहे हैं। सारूंडा गांव में निरीक्षण के बाद एसपी नोखा थाना पहुंचे, जहां सीओ हिमांशु शर्मा, थानाधिकारी हंसराज लूणा के साथ दीपावली के त्योहार के मध्य नजर कानून और व्यवस्था की समीक्षा की।