हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की तबीयत बिगड़ी
जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई से पहले प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में तेज दर्ज की शिकायत के बाद एसएमएस हॉस्पिटल इमरजेंसी में लाया गया। यहां से उन्होंने बांगड़ परिसर के कार्डियक वार्ड में शिफ्ट किया। 2डी ईको, ईसीजी जांच के बाद प्रिंसिपल को कैथलैब में शिफ्ट किया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया गया। यहां डॉ दीपक माहेश्वरी की एंजियोप्लास्टी कर एक स्टेंट डाला गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के मामले में कोर्ट ने कॉलेज के प्रिंसिपल और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के प्रतिनिधि को तलब किया था। राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया था। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए अधिवक्ता अजय शुक्ला को मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए नियुक्त किया था। साथ ही दोपहर 2 बजे सुनवाई के दौरान एसएमएस अस्पताल प्रिंसिपल सहित अन्य अधिकारियों को व्यक्तिगत अथवा वीसी सुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश भी अदालत ने दिए थे। सुनवाई के पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।