हाईकोर्ट हुआ नाराज तो रेजिडेंट्स डॉक्टर्स नरम पड़े, खत्म होगी हड़ताल
जयपुर. राजस्थान में रेजीडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल पर हाई कोर्ट ने नाराजगी के बाद घटनाक्रम तेजी से बदला है। इस मामले में कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए न्याय मित्र सुरेश साहनी ने कहा कि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में छ्व्रक्रष्ठ प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की मांगों पर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की मीटिंग 26 अक्टूबर को होगी. इसके बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी. इससे पहले हाईकोर्ट ने कहा था कि आप डॉक्टर बनकर शपथ लेते हैं और अब आप शपथ तोड़ रहे हैं। हाईकोर्ट ने रेजिडेंट की मांगों को लेकर कमेटी बनाई है। रेजिडेंट्स की लगातार हो रही हड़ताल से सीनियर्स डॉक्टर्स में भी काफी गुस्सा था। वे बार-बार हड़ताल करने वाले रेजिडेंट्स पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे। बीते 10 माह में हुई पांचवीं बार हड़ताल से हार्ट, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी में ऑपरेशन की वेटिंग बढ़ गई है। आपको बता दें 8 सूत्री मांगों पर प्रदेश भर के रेजिडेंट डॉक्टर 19 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं। रेजिड़ेंट डॉक्टरों के संगठन जयपुर एसोसिएशन ऑफ़ रेजि़ड़ेंट डॉक्टर्स (छ्व्रक्रष्ठ) ने हड़ताल की है। डॉक्टरों का कहना था कि कि अगर सरकार ने आज उनकी मांगों के बारे में ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वह वॉर्ड में आए मरीज़ों को देखना बंद कर देंगे।