शौर्य पदक विजेताओं को मिलेगी मुफ्त में जमीन

सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक राज्य सरकार के डिस्पोजल ऑफ अरबन लैण्ड एक्ट के तहत जो जमीन 50 फीसदी आरक्षित दर पर दी जाती थी, उसे अब निशुल्क आवंटित करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से राजस्थान के कई पदकधारी सेना के जवानों को अब राजस्थान के शहरों में मकान बनाने के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध हो सकेगी।

वर्तमान में राज्य सरकार ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को मुफ्त जमीन का आवंटन करती है। पिछले दिनों कई खिलाडिय़ों को सरकार ने जयपुर समेत दूसरे जिलों में फ्री भूखण्डों का आवंटन किया था। इसके बाद शौर्य पदक विजेताओं की तरफ से भी इसको लेकर मांग उठाई गई थी।
इसके बाद जेडीसी रवि जैन ने सरकार को पत्र लिखकर सेना में शौर्य पदक विजेताओं को भी ओलंपिक पदक विजेताओं की तर्ज पर फ्री जमीन देने के लिए कहा था।