ट्रांसपोर्ट गली की दुकान में चोरी
बीकानेर। बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट गली की एक दुकान पर लगे एसी के कॉपर वायर अज्ञात युवक चोरी करके ले गया। कोटगेट थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर एक तरफ ट्रेफिक चल रहा है और दूसरी तरफ ये युवक कॉपर वायर निकालने का काम कर रहा है। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डेल कंपनी के स्थानीय डीलर ने कोटगेट पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। जिसमें युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहा था, पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
आमतौर पर नशा करने वाले युवक इस तरह के तार तोड़कर कबाड़ में बेच देते हैं। जिससे एक समय के नशे का प्रबंध हो जाता है।