सड़क हादसे में महिला की मौत
बीकानेर। नाल थाना इलाके में डम्पर गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाल थाने से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर तेज गति से निकल रहे डम्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार नाथूसर गांव निवासी एक पुरूष व महिला घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम ले जाया गया। रास्ते में महिला की मौत हो गई। जबकि पुरूष को पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।