बीकानेर के दो लैबों में मिली भारी अनियमितता

बीकानेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत इन दिनों लैब का निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में दो लैब का निरीक्षण किया। सुभाषपुरा में जारा लैब का निरीक्षण करने के दौरान अनियमितताएं मिलीं। यहां पर बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरह से निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले चिकित्सक की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने लैब संचालक को सात दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। एक्सरे गली में स्थित पल्स डायग्नोसिस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां पर लैब टैक्नीशियन उपलब्ध नहीं था और बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी उचित प्रबंध नहीं था। यहां पर भी सात दिन में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए।
