रांका ट्रस्ट का दुर्घटना से बचाव का प्रयास, पदयात्रियों के बैग पर लगाए रेडियम
बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों के बैग, बोतल आदि पर रेडियम स्टीकर लगाए गए। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि दियातरा मार्ग पर पदयात्रियों के अलावा अन्य आने-जाने वाले वाहनों पर भी रेडियम लगाए गए ताकि कोई दुर्घटना न हो और पदयात्री भी पहले से सचेत हो जाए। ट्रस्ट के प्रणव भोजक ने बताया कि लगभग 2 हजार से अधिक रेडियम लगाकर जागरुकता का प्रयास किया गया है। इस दौरान शंकरसिंह राजपुरोहित, गौरीशंकर देवड़ा, मदन नाई, जय उपाध्याय सेवा कार्यों में जुटे रहे।