पूनरासर मेले पर बीकानेर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में स्थित पूनरासर गांव में मंगलवार को हनुमान मंदिर में मेला भरेगा। हर साल होने वाले इस मेले में बीकानेर शहर से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। उधर, जिला कलेक्टर ने मेले के अवसर पर दस सितम्बर को बीकानेर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। ऐसे में सरकारी और प्राइवेट सभी विभाग और संस्थाओं में अवकाश रहेगा। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बीकानेर में पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा।