लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण लीलाओं की मचेगी धूम, कंस का होगा वध
बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति, नगर विकास न्यास, बीकानेर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा लोटस डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार 26 अगस्त रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 तक श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में ‘नंद के आनंद भयो-जय कन्हैया लाल कीÓ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस कार्यक्रम में गोवर्धन (मथुरा) की श्री गिर्राज ब्रज लोक कला संस्थान के 15 सदस्यों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण-राधा के गीत, संगीत तथा नृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी नवरत्न सेवक एवं गणेश मंदिर पुजारी नवरतन सेवग ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर में रात्रि 12:00 बजे कंस-वध होगा तत्पश्चात कथा वाचक श्री विजय शंकर व्यास द्वारा भगवान की कथा होगी। भगवान की जन्म पत्री का वाचन होगा, आरती होगी तथा भक्तों को पंजीरी तथा पंचामृत का प्रसाद वितरण किया जाएगा।