5 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि रावांसर स्थित स्वास्तिक मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 8 सितंबर 4 दिनों के लिए, पुरानी लाइन गंगाशहर स्थित श्री सुखी छाया मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 5 से 9 सितंबर 5 दिनों के लिए, मंडी 465 आरडी दामोलाई स्थित श्री राम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, 507 हैड छत्तरगढ़ स्थित श्री राम मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा काकड़ा स्थित श्रीधर मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 14 सितंबर 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।