4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि पुरानी गिन्नानी रोड स्थित राजेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 28 अगस्त दो दिनों के लिए, गाढ़वाला स्थित अमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 31 अगस्त 5 दिनों के लिए, बादनू स्थित महादेव मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 28 अगस्त से 4 सितंबर 8 दिनों के लिए तथा गजनेर स्थित जिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 28 अगस्त से 6 सितंबर 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।