प्रशासन अलर्ट : स्कूल, कॉलेज नहीं होंगे बन्द, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाही
बीकानेर। बुधवार को देशव्यापी भारत बंद को लेकर किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास ने करें। न ही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाएं और न ही किसी बात को लेकर गलत टिप्पणी करें। यह बात प्रेस वार्ता के दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कही। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान स्कूल,कॉलेज,कोचिंग में किसी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं रहेगी। साथ न ही आपातकालीन सेवाओं को बाधित किया जाएगा। उनकी बंद करवाने वालें संगठनों से बातचीत हुई है। जिन्होंने आश्वस्त किया है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते हुए बंद का समर्थन कर रहे है। बंद के दौरान किसी को परेशान करना उनका उद्देश्य नहीं है। इसको लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। उपद्रव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो कानून उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। आईजी ने कहा कि जिलेवासियों की भी जिम्मेदारी है कि वे धैर्य बनाएं रखे।
न तो किसी से अनर्गल बहस करें और न ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी दें। बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति को बनाएं रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं ताकि बीकानेर देश के लिए मिशाल कायम कर सकें। किसी भी स्थिति में हिंसा नहीं करने दी जाएगी। अगर कोई हिंसा फैलाने का प्रयास करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस के पास माकूल बल है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि इन्टेलिजेन्सी टीम का पूरा ध्यान केन्द्रीत है। शहर के प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। एसपी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की सोशल मीडिया की पोस्ट पर निगरानी रखी जा रही है। जिला कलक्टर नम्रता ने कहा कि अनेक संगठनों की ओर से आज ज्ञापन देकर बंद को समर्थन नहीं दिया है। इसमें व्यापारिक संगठन व सामाजिक संगठन शामिल है। बंद को लेकर इंटरनेट भी बंद नहीं किया जाएगा और शैक्षणिक संस्थाओं में भी किसी प्रकार का कोई अवकाश नहीं होगा।