पिता ने की इतनी पीटाई कि तीन साल के मासूम की हुई मौत
बीकानेर। सौतेले पिता ने बेटे को पार्क में ले जाकर लात-घूंसों से पीटा। आसपास के लोगों ने देखा तो उसे छुड़वाया। इसके बाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 3 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। मामला बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके का है। पुलिस ने पिता पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है।
मुक्ताप्रसाद कॉलोनी थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया- धीरज (35) के खिलाफ नानी बिहार के बोरेज टोले, समस्तीपुर जिले की निवासी अनीता सदा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि धीरज उसका दामाद है। उसकी बेटी से धीरज को 3 बच्चे हैं। धीरज ने दूसरी शादी कर ली थी। उनके दोहिते जीतू (3) को करणी इंडस्ट्रियल एरिया के पार्क में ले गया।