डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

बीकानेर। पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक घटना पूगल थानाक्षेत्र के अमरपुरा स्थित चक01 एएमआर की है। यहां एक खेत में बनी डिग्गी में पांच साल का बच्चा सुनील डूबने लगा। उसे डूबता देख खेत में काम करते हुए दौड़कर आया पिता गुमानाराम ने डिग्गी में छलांग लगा दी। न तो वह बेटे को बचा पाया और न ही खुद निकल पाया। ऐसे में डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना के संबंध में गुमानाराम के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
