बेपरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा… देखें वीडियो
बीकानेर। सर्किट हाउस में सरकारी निर्माण कार्य शनिवार को बारिश के दौरान भी जारी रहा। लापरवाही का आलम यह रहा कि काफी ऊंचाई पर खड़ा मजदूर बगैर किसी सुरक्षा संसाधन के कार्य करता दिखा।
इस बेपरवाही का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें मजदूर के न तो हेलमेट लगाया हुआ है, न ही सेफ्टी बेल्ट है और न ही सुरक्षा का कोई पुख्ता प्रबंध किया गया है। वीडियो वायरल के साथ जागरुक नागरिक ने यह भी लिखा है कि यह बेपरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, क्यों किसी मजदूर की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।