मुख्य मार्गों और डिवाइडर्स पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स हटेंगे
बीकानेर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के अवैध कट प्राथमिकता से बंद करवाए जाएं। राजमार्ग क्षेत्रों की स्कूलों में विशेष शिविरों का आयोजन कर विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरुक किया जाए। हैलमेट और सीट बैल्ट नहीं बांधने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लखासर टोल नाके पर वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा से जुड़ी फिल्म दिखाने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था की जाए।
कहा कि रोड सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाए और इससे अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रूप से ढाबे संचालित होने और इनके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। इसके मद्देनजर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में मुख्य मार्गों और डिवाइडर्स पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स हटवाएं। उन्होंने आरयूआईडीपी और आरएसआरडीसी के प्रगतिरत कार्यों के बारे में जाना तथा कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने विभागीय कार्यों के बारे में बताया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।