खेत में आग लगने से लाखों की फसल जली
बीकानेर। खेत में बने झौपड़ों में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। लूणकरनसर के कालू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक खेत में आग लगने से किसान की लाखों रुपए की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे कालू थाने क्षेत्र के चांदसर गांव के रामूराम पुत्र पेमाराम मेघवाल के खेत में चूल्हे पर खाना बनाते समय आग लग गई। आग बहुत तेज गति से फैलती हुई दो झोपड़ों में पहुंच गई। इन झौपड़ों में घरेलू सामान के साथ ही हाल में काटी गई फसल भी रखी थी।
आग लगने से काफी नुकसान हो गया है। घर में रखा 10 क्विंटल गेहूं एक क्विंटल सरसों, एक क्विंटल ईसबगोल व सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गए हैं। आग की सूचना मिलने पर आसपास के किसानों के मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जब तक सारा घरेलू सामान व घर में रखा धान जल कर राख हो गया। झौपड़े में नियमित पहनने वाले कपड़े भी जल गए। इसके अलावा आम दिनों में काम आने वाला काफी सामान इस आग में जल गया। गांव के महिपाल सिंह राठौड़ ने प्रशासन से बात कर पीडि़त परिवार को मुआवजा देंगे की मांग की है।