28 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे संत श्री दुलाराम कुलरिया चिकित्सालय का उद्घाटन
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड चैयरमेन रामगोपाल सुथार व प्रदेश महामंत्री अजीत माँडण ने लिया तैयारियों का जायजा
नोखा। नोखा के सीलवा गांव में संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सालय का 28 जुलाई को सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भामाशाह नरसी कुलरिया के मार्गदर्शन एवं जगदीश व जनक कुलरिया की देखरेख में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित इस अस्पताल को सरकार को सौंपी जाएगी। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल सहित विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों व संत-महात्माओं का भी सान्निध्य रहेगा। उक्त आयोजन के सम्बन्ध में गुरुवार को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार व प्रदेश महामंत्री भाजपा अजीत माँडण ने तैयारियों का जायजा लिया। अस्पताल प्रभारी डॉ लेखराम ने बताया कि अस्पताल में सभी साधन-संसाधनों एवं दवाओं आदि की उपलब्धता हो चुकी है, उद्घाटन के साथ ही चिकित्सा सेवाएं प्रारम्भ कर दी जाएगी। आयोजन से जुड़े प्रेम कुलरिया ने बताया कि अध्यक्ष रामगोपाल सुथार व प्रदेश महामंत्री अजीत मांडन ने हैलीपेड व मंच तथा आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
भामाशाह नरसी कुलरिया ने आसपास गांवों के सरपंचों से किया संवाद, सौंपी जिम्मेदारियां
भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर लगभग 20 हजार से अधिक लोगों का आगमन होगा इसके लिए आसपास गांवों के सरपंचों व प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें आयोजन सम्बन्धी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। भामाशाह नरसी कुलरिया ने दावा सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम लोल, मूलवास सीलवा सरपंच प्रतिनिधि खूमचंद नायक, केड़ली सरपंच मदनलाल, बंधड़ा सरपंच श्रवणराम सियाग एवं उपसरपंच नारायणराम बिशु को आयोजन सम्बन्धी जानकारी देते हुए व्यवस्थाओं संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी गई। उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक निम्बारामजी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आतिथ्य रहेगा। कार्यक्रम में सींथल पीठाधीश्वर श्रीक्षमारामजी महाराज व महामंडलेश्वर आचार्यश्री बजरंगदासजी महाराज का सान्निध्य रहेगा। वीआईपी मुवमेंट के चलते प्रशासनिक अधिकारियों का भी आगमन रहेगा।