लॉरेंस का पार्टनर गिरफ्तार
दौसा। पंजाब में 2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को दौसा पुलिस ने सेंट्रल जेल बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर जग्गू पर मर्डर, हथियारों की खरीद फऱोख़्त व मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अन्य मामलों के 100 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच बालाजी थाने लाया गया। थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया- 30 जून को सूचना मिली थी कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मेहंदीपुर बालाजी आया हुआ है।
इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर हेलीपैड के रास्ते के पास से एक जने को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए शख्स जशनप्रीत सिंह निवासी गुरू की बड़ली अमृतसर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चार पिस्टल, दो मैगजीन व 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया- आरोपी से पूछताछ में हथियार सप्लाई चैन का खुलासा होने की संभावना है। साथ ही पंजाब के जरिए राजस्थान में होने वाले हथियारों की सप्लाई में बड़े नामों को लेकर भी जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस ने मामले में जग्गु की गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी रडार पर लिया है, जिससे मामले में जल्दी ही सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके।