तारीख पर आए पति ने कोर्ट परिसर में पत्नी को पीटा
बीकानेर। बीकानेर पारिवारिक अदालत में पति ने अपनी पत्नी को पीट दिया। पत्नी ने सदर थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के वक्त अदालत परिसर में वकील सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सुदर्शना नगर पवनपुरी में रहने वाली अभिलाषा पंवार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- 23 जुलाई को वह पारिवारिक न्यायालय संख्या दो में पहुंची थी। पति धनराज पंवार निवासी श्रीरामसर भी आया हुआ था।
तारीख भुगतने के बाद वो बाहर आई तो उसके पति ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं मां को लेकर गाली-गलौच भी किया। धमकाया कि मां की आंख बाहर निकाल दूंगा। घटना के बाद अदालत परिसर में भीड़ हो गई थी। अदालत परिसर में भी इस घटना की चर्चा रही। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच सदर थाने के हेड कांस्टेबल मदन लाल को सौंपी गई है।