ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है, जहां युवक रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। वहीं से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंगाशहर थाना क्षेत्र में उदयरामसर से आगे जो रेलवे ट्रैक है उसपर सुरजासर निवासी किशन ट्रेन के आगे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसने सुसाइड किया है या फिर दुर्घटनावश ये हादसा हुआ है? इस बारे में स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को उठाकर पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। किशन के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई है। उसकी जेब में मिले कुछ कागजात के आधार पर उसकी पड़ताल की गई है।