एक पौधा सेवा के नाम : रोटरी का पौधारोपण महाभियान ‘रो-ट्री’
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम अपराइज के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी का एक पौधा सेवा के नाम महाअभियान रो-ट्री (रोप ऐ ट्री) आज अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आरम्भ किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ विशाल गौड़ ने बताया कि रोटरी रॉयल्स के माध्यम से हर वर्ष 22 जुलाई को स्व विरेन्द्र चौधरी की पुण्य स्मृति में सेवा प्रकल्प एवम पौधारोपण किया जाता है। रोटरी रॉयल्स एवम बीएम के ग्लोबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यहां स्व चौधरी की स्मृति में 4 जल मंदिर भी बनवाये जा चुके हैं।
अपराइज क्लब से संयोजक रिया अग्रवाल ने बताया कि रॉयल्स और अपराइज द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के माध्यम से अनेकों स्थान पर विशाल पौधारोपण किया जाएगा, जिसमें गर्ल्स हॉस्टल, इंजीनियरिंग कॉलेज में 277 फल एवम फूल के पौधे क्लब साथियों, महाविद्यालय स्टाफ एवम गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा लगाए गए। क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल एवम प्रियंका शंगारी ने बताया कि रोटरी अपने इस अभियान में इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि एक भी पौधा खराब ना हो, इस हेतु पर्यावरण प्रेमी और महाविद्यालय के प्राचार्य और क्लब के सहायक प्रांतपाल डॉ मनोज कुडी के सहयोग एवम मार्गदर्शन में हर जगह पानी की सुलभ उपलब्धता हेतु ड्रिपिंग करवाई जाती है, एवम समय समय पर उसकी भरपूर देखभाल भी होती है।
इसी का परिणाम है कि महाविद्यालय, वैष्णोधाम, जिला अस्पताल एवम पीबीएम अस्पताल में क्लब द्वारा लगे लगभग सभी पौधे आज अच्छे से पनप रहे हैं। इस दौरान पारुल अग्रवाल, सुनील चमडिय़ा, पंकज पारीक, शरद कालड़ा, डॉ संदीप खरे, डॉ चक्रवर्तीनारायण श्रीमाली, डॉ विशाल गौड़, अजय चौधरी, राजेश बावेजा, राजेन्द्र शेखावत आदि ने भागीदारी निभाई।