गौरक्ष धोरे पर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने किया गुरु पूजन व हवन में दी आहुतियां
बीकानेर। गौरक्ष धोरा श्री नखत बन्ना मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरुपूजन व सत्संग के साथ मनाया गया। आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि कथा वाचक राकेश भाई पारीक के सान्निध्य में गुरु पूजन, हवन-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां दी तथा महाप्रसादी ग्रहण की। गौरक्ष धोरा पीठाधीश्वर योगी रामनाथजी महाराज के सान्निध्य में पूजन व हवन के साथ सत्संग भी किया गया। आसपास व अन्य गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज से शुभाशीष लिया। गुरु पूजन के लिए सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा।