आरोपियों की प्लानिंग : अकेली महिला देख करते चैन स्नैचिंग, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल काम में लेते

चैन स्नैचिंग के मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जिला विशेष टीम व पुलिस थाना जेएनवीसी की संयुक्त कार्यवाही
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अन्यत्र घटना व बरामदगी के संबंध में किया जा रहा है गहन अनुसंधान
घटनाक्रम:- परिवादी श्री प्रवीण शर्मा ने दर्ज कराया कि दिनांक 09.02.2023 को मेरी पत्नी वक्त करीब 05.44 पीएम पर मेरे घर 05 ई 370 जेएनवीसी कॉलोनी के बाहर खड़ी थी तभी दो मोटरसाईकिल सवार आये व मेरी पत्नी के गले में से सोने कि चैन तोड़कर ले गये वगैरा-2 पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीमों का कार्य व भूमिका:- गठित टीमों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये गोपनीय सुचनाएं एकत्रित की गई, मुखबिर मामुर किये जाकर गोपनीय जानकारिया एकत्रित की गई। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज प्रतिदिन देखने का कार्य प्रारम्भ किया जिसमें लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व सभी संभावित बदमाशों पर तकनिकी रूप से निगरानी प्रारम्भ की व सोशल साईटो से प्राप्त डाटा को एनालाईसिस किया गया। पूर्व में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो पर निगरानी रखनी शुरू की, जमानत पर आये बदमाशो के बारे में सूचना जुटाई व बीकानेर के आस-पास के जिलों से भी बदमाशो के बारे में भी सूचना ली गई। जिस पर बहुत महत्वपूर्ण तथ्य निकल कर पुलिस टीम के सामने आये। टीम द्वारा मुस्तैदी से पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा दिये गये टास्क पर पैनी नजर बना रखी थी। साईबर तकनीकी का उपयोग कर संदिग्ध मोबाइल धारको से पूछताछ की गयी व वर्दी व सादा वस्त्रों मे अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार संदिग्धो पर निगरानी रखी गई, इसी के तहत टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए प्रकरण में आरोपीगण 01. राजकुमार उर्फ राहुल व 02. चाहत कुमार को दस्तयाब किया गया। अनुसध्ंाान से आरोपीगण के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपीगण को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन व छिनी गई सोने कि चैन बरामद की गई।
तरीका ए-वारदात:- आरोपीगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 09.02.2023 को जेएनवीसी कॉलोनी में घर के सामने खडी अकेली महिला को देखकर कर उसके गले से चेन तोड़कर ले जाते है। आरोपीगण बीकानेर शहर में अकेली महिला एवं वृद्व महिलाओं के स्थान को चिन्हित कर बडे शातिर तरीके से बीकानेर शहर के अलग-अलग जगहों पर रैकी करते हैं व अकेली महिलाओं को देखकर चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते है। बीकानेर शहर में रैकी करके अकेली महिलाओं को चैन स्नैचिंग के लिये टारगेट किया जाता है। वारदात करने के लिये चोरी की गयी व बिना नम्बर की मोटरसाईकिल उपयोग में लेते है, ताकि पुलिस को चकमा दे सके। उक्त मुल्जिमान घटना करने के बाद तुरन्त वह इलाका छोडकर कहीं अन्यत्र फरार हो जाते है।
दौराने पूछताछ:- पुलिस द्वारा दस्तयाब किये गये आरोपीगण राजकुमार उर्फ राहुल व चाहात कुमार ने बताया कि बीकानेर में वारदात करने की योजना काफी दिनों से बना रहे थे, परन्तु बदमाश कई दिनों से मौके की तलाश में थे व दिनांक 9.02.2023 को घटना कारित करनी सुनिश्चित की। मुल्जिमों ने बडे शातिर तरीके से बीकानेर में दिनभर मोटरसाईकिल पर शहर के संकडी गलियों, रास्तों व रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के रास्तों की रैकी की व वारदात बाद बीकानेर से निकलने के रास्तो के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे। बदमाश अपना छुपाव करते हुऐ मोटरसाईकिल से योजनानुसार वारदात को अंजाम दिया। दौराने पुछताछ में मुल्जिमों ने बताया कि अपने महगे शौक व नशे की पुर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते है बाद वारदात करने के पश्चात तंग व छोटी गलियों से निकल जाते है।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिम:-
- राजकुमार उर्फ राहुल पुत्र छगनलाल उर्फ कालु जाति खत्री पंजाबी उम्र 23 साल निवासी खैरपुर भवन के पिछे कमला कॉलोनी बीकानेर
- चाहात कुमार पुत्र नरेश कुमार जाति खत्री पंजाबी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सामाना पुलिस थाना सदर शहर जिला पटीयाला पंजाब हाल खैरपुर भवन के पास कमला कॉलोनी पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीम:-
- ओमप्रकाश सउनि थाना जेएनवीसी बीकानेर।
- रामकरण सउनि डीएसटी जिला बीकानेर।
- विजयसिंह हैड कानि थाना जेएनवीसी बीकानेर।
- रोहिताश भारी हैड कानि थाना जेएनवीसी बीकानेर।
- दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर।
- दिलीपसिह हैडकानि साईबर सैल बीकानेर
- महावीर हैडकानि डीएसटी, बीकानेर
- कानदान हैडकानि डीएसटी, बीकानेर
- लखवीन्द्रसिह डीएसटी टीम बीकानेर
- सूर्यप्रकाश कानि. डीएसटी टीम बीकानेर।
- देवेन्द्र कानि डीएसटी टीम बीकानेर ।
- कपिल श्योराण कानि थाना जेएनवीसी बीकानेर
- पूनम डीआर डीएसटी बीकनेर।
विशेष भूमिका:- रामकरण सिंह सउनि व दीपक यादव हैडकानि डीएसटी का वारदात का खुलासा करने व ट्रेस-आउट करने में रही विशेष भूमिका।
