खाटूश्यामजी की एक होटल में लाखों की लूट

लेनदेन के विवाद को लेकर खाटूश्यामजी में एक होटल के बाहर 15-20 बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ मचाई। लाठियां लेकर होटल के अंदर घुस गए और स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए होटल मालिक के भाई से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने 10 लाख की लूट भी की है। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह मारपीट मंदिर परिसर से महज 1.5 किमी की दूरी पर हुई।
स्॥ह्र राजाराम लेघा ने बताया- घटना खाटू में तोरण द्वार के पास स्थित होटल मॉडर्न पैलेस की है। होटल संचालक जितेंद्र चौधरी ने बताया- देर रात होटल पर तकरीबन 1 बजकर 11 मिनट पर विजय चौधरी, सुनील सामोता सहित 15 से 20 लोग घुस आए थे। उन्होंने यहां मौजूद होटल के 2 कर्मचारियों को धमकाया और अंदर आकर मेरे बड़े भाई रवि चौधरी को पीटने लगे।

ये लोग उसे पीटते हुए बाहर ले गए और वहां भी सड़क पर पीटते हुए 10 लाख रुपए की लूट कर ली। संचालक ने बताया- पहले विजय चौधरी से उसका लेनदेन था। रुपयों के विवाद को लेकर हमला किया गया। होटल संचालक ने बताया कि बदमाशों ने बाहर होटल में आए गेस्ट की गाड़ी और बाइक में भी तोडफ़ोड़ की है। बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से यहां जाब्ता लगाने की मांग की है। तोरण द्वार के नजदीक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। रात के समय भी अन्य राज्यों से आने-जाने वाले श्रद्धालु यहां रुकते हैं।