चार स्टेट में वांटेड बीकानेर का अमरजीत इटली से गिरफ्तार
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी अमरजीत विश्नोई को इटली से गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पिछले लंबे समय से अमरजीत सिंह को ट्रैक कर रही थी। उसकी लोकेशन इटली आई तो ये जानकारी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दी गई। इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया। अब इटली पुलिस ने उसे सिसली प्रांत से गिरफ्तार कर लिया।अब जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा।
इटली पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के वांटेड अमरजीत सिंह को सीबीआई के जरिए सौंपा है। सीबीआई टीम के जरिए जल्द ही राजस्थान पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।
दिनेश एमएन ने बताया- अमरजीत विश्नोई दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में वांटेड है। इसकी तलाश में कई बार राजस्थान पुलिस ने भी छापेमारी की थी। आरोपी बीकानेर में हुई एक घटना के बाद से फरार था। फरारी के दौरान इसने राजू ठेहट को मारने के लिए बदमाशों के साथ-साथ हथियारों की भी व्यवस्था की थी। इस पर हरियाणा में भी एक मर्डर करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार अमरजीत सिंह विश्नोई मूल रूप से बीकानेर के बिछवाल का रहने वाला है। आरोपी ने हरियाणा में भी एक मर्डर कराया था और उस मामले में भी वांटेड चल रहा है।