कोलायत में संत नामदेव समाज की धर्मशाला का हुआ भूमि पूजन

बीकानेर। संतनामदेव ट्रस्ट द्वारा श्रीकोलायत में नामदेव धर्मशाला का शिलान्यास ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं नामदेव समाज बंधुओं की उपस्थित में संपन्न हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेशचंद्र पंवार ने बताया कि धर्मशाला में एक बड़ा सभागार एवं लगभग दस से बारह कमरे प्रस्तावित हैं। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में सचिव हनुमान छींपा सपत्नी पूजा में शामिल हुए। पंडित चाँदरतन सेवग द्वारा विधि विधान से पूजन करवाया गया।
इस अवसर पर संपतलाल भाटी, नेमीचंद सोलंकी, करणीदान भाटी, सुभाषचंद्र बुडा़, सुंदरलाल भाटी, कन्हैयालाल पंवार,रमेश छींपा, एडवोकेट बंजरग छींपा, लालचंद पंवार, कैलाश पंवार, मदन बुडा़, नितेश पंवार एवं गजनेर से बजरंग चौहान तथा नामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट नोखा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण किसनलाल पंवार, गैनाराम भाटी, डूंगरमल चौहान, मनोहरलाल टाक, महावीरप्रसाद गहलोत, नथमल टाक, दीनदयाल चौहान, रामलाल पंवार आदि उपस्थित रहे।
