छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग, हाइवे किया जाम, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार… देखें वीडियो
बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर एनएसयूआई ने राजकीय डूँगर महाविद्यालय में श्रीकृष्ण गोदारा व कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में तालाबंदी करके छात्रों ने कॉलेज के आगे हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। रास्ता जाम के दौरान जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने श्रीकृष्ण गोदारा, कृष्ण कुमार गोदारा, हरिराम गोदारा, जितेंद्र भादू, बलदेव चाहर सहित कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती पुलिस जीप में डाल कर गिरफ़्तार किया और जाम रास्ता खुलवाया गया।
श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ को ही माना जाता है तथा लोकसभा व विधानसभा में निवार्चित अधिकतम सदस्य छात्रसंघ की ही देन है। कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की ग़लत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी गयी थी जिसके चलते पिछले वर्ष छात्रसंघ चुनावों को स्थगित कर दिया गया था। भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव पुन: शुरू करने की बात लिखी थी लेकिन भाजपा अपने वादों से नकारात्मक रवैया अपना रही है। हरिराम गोदारा ने बताया कि प्रदर्शन में राकेश चंगरा, दिनेश कसवाँ, राजेश गेधर, अरुण थौरी, दीपक गहलोत, अमित सोलंकी, करण गहलोत, योगी बन्ना आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।