बीकानेर के इस सचिन ने लगाया दोहरा शतक, ऑल राउंडर क्लब को दी करारी शिकस्त
बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में धरणीधर खेल मैदान में चल रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में सोमवार को सचिन लखेसर के दोहरे शतक की बदौलत कृष्णा स्पोर्ट्स ने ऑल राउंडर क्लब को 218 रनों से हरा दिया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि पहले खेलते हुए कृष्णा स्पोर्ट्स ने 47 ओवर में सचिन लखेसर के दोहरे शतक (216 रन) की बदौलत 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन लखेसर ने अपने दोहरे शतक में 10 चौके और 22 छक्के लगाए। इसमें सचिन ने एक ओवर में छह छक्के लगाए।
इसके अलावा कृष्णा स्पोर्ट्स की ओर से विनोद कुमावत ने 40 रनों का योगदान दिया। ऑलराउंडर क्लब की ओर से केशव व्यास और अतुल ने दो-दो विकेट लिए। 349 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑलराउंडर क्लब की पूरी टीम 131 रन पर आउट हो गई। ऑलराउंडर क्लब की ओर से केवल हेमंत ने 54 रन बनाकर संघर्ष किया। कृष्णा स्पोर्ट्स की ओर से रोहित ने तीन और अंकुल व गर्वित ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका महेंद्र पुरोहित और प्रकाश चूरा ने निभाई।