टंकी पर चढ़ प्रदर्शन करना पड़ा भारी, अब पुलिस वसुलेगी लाखों रुपये

बीकानेर। भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नौसरिया से बीकानेर पुलिस 11 लाख 32 हजार 119 रुपए वसूलेगी। इसके लिए बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने आदेश जारी किए हैं। 23 जून को भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नौसरिया अपने भांजे सुखराम के साथ यहां स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। उन्होंने उनके ओर से दिए गए परिवाद पर मुकदमा दर्ज करवाने और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे हटाने की मांग रखी थी। उन्होंने करीब 9 घंटे तक प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन यहां समझाइश के लिए पहुंचा था। उस दौरान राजेंद्र ने कहा था कि पुलिस हम पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। वरना हमारी जगह फिर कोई और टंकी पर चढ़ेगा। पुलिस ने आश्वासन दिया, उसके बाद वह और भांजा सुखराम नीचे उतरे थे।
श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ इंद्रकुमार के अनुसार राजेंद्र नौसरिया और उनके भांजे सुखराम के टंकी पर चढऩे की सूचना मिली थी। इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना एसआई मलकियत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे।

इसके बाद मजिस्ट्रेट तहसीलदार चौधरी राजवीर, कड़वासरा, एसडीएम उमा मित्तल, सीओ निकेत पारीक, एडिशनल एसपी (ग्रामीण) प्यारेलाल श्योराण समेत 15 सिपाही तैनात रहे थे। राजेंद्र के परिजनों के साथ बात करने के बाद? और उनके ओर से परिवाद पर मुकदमा दर्ज करने की सहमति दी थी। घटनाक्रम के 10 दिन बाद पुलिस ने भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नौसरिया पर जुर्माना लगाया है। उन्हें टंकी से उतारने के लिए करीब 9 घंटे तक आईपीएस और आरपीएस लेवल के अधिकारी मौके पर गए थे। इसके बाद बीकानेर पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की। जिसमें टंकी से नीचे उतारने में कितने पुलिसकर्मियों को लगाया गया और इस मामले में कितना खर्च हुआ।
इसका लेखा-जोखा तैयार किया गया। इन सभी अधिकारियों के खर्च पर 11 लाख 32 हजार 119 रुपए की वसूली के आदेश हैं। राज्य सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी करके पुलिस को ऐसे प्रदर्शनकारियों को बिल देने के निर्देश दिए थे। एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस आदेश के तहत ही वसूली के निर्देश दिए थे। थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को इस तरह के बिल आगे भी मिलते रहेंगे।