बारिश ऐसी कि बह गई गाडिय़ां, उफने नाले… देखें वीडियो
बीकानेर। पिछले दो दिनों से मानसून ने अपना प्रभाव लगभग आधे राजस्थान से अधिक भागों में दिखा, लेकिन बीकानेर ही बारिश से अछूता रहा था। शनिवार को मानसून ने वह कमी पूरी करते हुए दोपहर करीब 12 बजे बरसना शुरू कर दिया है। जेएनवी, शिवबाड़ी, गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, गोपेश्वर बस्ती, नया कुआ, रामपुरिया, नत्थूसरगेट सहित बीकानेर के अनेक क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।
लगभग एक-डेढ़ घंटे तक मूसलाधार हुई बारिश के कारण से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई और नाले उफन आए। मानसून के साथ ही नालों की सफाई व अन्य तैयारियों के लिए प्रशासन काफी तत्पर था लेकिन पहली बारिश में ही सारी व्यवस्थाएं चौपट दिखी।
सफाई के लिए कहीं चैम्बर खुले थे तो उनमें बाइक गिरती नजर आई, गढ्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं भी हुई। जेल रोड से, नया कुआ, ठठेरा बाजार व जोशीवाड़ा से बहता हुआ पानी कोटगेट को पार करते हुए साथ में बाइक-कारों को भी बहाकर ले जा रहा था। इसी दरम्यान सीवरेज का एक पोल भी बहता दिखा जो सरासर प्रशासन की बेपरवाही दर्शा रहा था। श्रीरामसर क्षेत्र में बरसात के पानी से नाला उफान पर होने लगा और लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। इस कारण एक घर की दीवार भी टूटने के समाचार हैं।
गर्मी से मिली राहत
9 एमएम बारिश हुई दर्ज
मौसम विभाग ने शनिवार सुबह ही जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर तथा अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई थी। लगभग 12 बजे बारिश शुरू हो गई थी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन-चार दिन बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रही सकती है। बीकानेर में शनिवार को 34.5 डिग्री अधिकतम तापमान तथा 29.6 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया तथा कुल 9 एमएम बारिश दर्ज की गई।