इन स्थानों से हटाए अतिक्रमण
बीकानेर। बीकानेर नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गंगाशहर में मुख्य बाजार में दुकानों के आगे रखा सामान निगम के दस्ते ने कब्जे में लिया। कई जगह अतिक्रमण को तोड़ा गया। नगर निगम ने बुधवार को गंगाशहर के मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे पड़े बैनर, दुकान का सामान आदि उठाकर अपने कब्जे में लिया। अब पैनल्टी जमा कराने पर ही ये सामान वापस दुकानदारों को दिया जा सकेगा। निगम दस्ते के पहुंचने के साथ ही दुकानदारों ने सामान उठाकर अंदर रखना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जानी अभी शेष है। दुकानों के आगे छज्जे बने हुए हैं, उन्हें नहीं हटाया गया। कुछ दुकानदारों ने यहां चौकी और सीढियां भी निकाल रखी है, उन्हें भी नहीं हटाया गया।