मितेश खत्री ने शुरू किया ‘उपहार ऑनलाइन’, अब बीकानेर की गिफ्ट्स आइटम्स को पूरी दुनिया में पहुंचाना हुआ आसान

बीकानेर। बीकानेर के युवा उद्यमी मितेश खत्री और उनकी टीम ने ‘उपहार ऑनलाइनÓ के माध्यम से बीकानेर की गिफ्ट्स आइटम्स को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का सपना साकार किया है। मितेश ने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से न केवल स्थानीय उत्पादकों को एक नया बाजार दिया है, बल्कि बीकानेर के हस्तशिल्प और सांस्कृतिक धरोहर को भी विश्वभर में पहचान दिलाई है। मितेश ने बताया कि बीकानेर की गिफ्ट्स आइटम्स जैसे हेरिटेज हैंडीक्राफ्ट, विशेष मिठाइयाँ और हस्तनिर्मित सजावटी सामान हमेशा से ही गुणवत्ता और अनूठेपन के लिए मशहूर रहे हैं, लेकिन इनकी पहुँच सीमित थी। इसी सोच ने मितेश को ‘उपहार ऑनलाइन’ शुरू करने की प्रेरणा दी, जिससे वे स्थानीय कलाकारों और उत्पादकों को एक ऐसा मंच प्रदान कर सकें, जहाँ से वे अपने उत्पादों को वैश्विक बाजार में बेच सकें।

‘उपहार ऑनलाइनÓ टीम के संजय व निर्मल ने बताया कि ये बीकानेर का पहला स्टार्टअप है जिसमें स्थानीय कारीगरों को मौका दिया गया है। निर्विकल्प फाउंडेशन के डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि उपहार ऑनलाइन को डाउनलोड करने के लिएhttps://uphaar.online/openapp.html पर क्लिक कर सकते हैं।