श्री जैन महात्मा समाज का चुनाव संपन्न
बीकानेर। श्री जैन महात्मा समाज का चुनाव संपन्न हुआ। समाज के पांच पदो पर चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी विजयकुमार जैन एवं मतदान अधिकारी ओम प्रकाश महात्मा अपनी टीम के साथ निष्पक्ष चुनाव सम्पन करवाया। मतदान के बाद 16 राउंड मे मतपत्रों की गिनती की गई। श्री जैन महात्मा सभा संस्थान के चुनाव में अध्यक्ष पद पर शिव कुमार महात्मा भारी मतो से विजयी हुए।
अपने निकतम प्रतियाक्षी दीपक महात्मा को 102 वोटो से हराकर विजय प्राप्त की। महावीर जैन तीसरे स्थान पर केवल 159 वोट लेकर पराजित हुए उपाध्य्क्ष पद पर दिलीप महात्मा विजय हुवे सचिव पद पर संगीता महात्मा, कोषाध्यक्ष पद पर जीतेन्द्र महात्मा शह सचिव पद पर विनोद महात्मा विजय हुए