स्वर्ग रथ का किया लोकार्पण, इमरजेंसी बैंक में सुविधाओं का होगा विस्तार
इमरजेंसी सुविधाओं के लिए रोटरी परिवार तत्पर : प्रियंका शंगारी
स्वर्गरथ हेतु इन नम्बरों पर-9928629392, 9414230321, 9928661110
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी क्लब अपराइज द्वारा रोटरी भवन में स्वर्ग रथ का लोकार्पण किया गया। समाजसेवी शशिमोहन मूंधड़ा, प्रांतपाल पवन खंडेलवाल, पूर्व प्रांतपाल में अरुणप्रकाश गुप्ता, अनिल माहेश्वरी एवम राजेश चूरा, सहायक प्रांतपाल राजेश बावेजा के साथ रोटरी अपराइज अध्यक्ष प्रियंका शंगारी, अध्यक्ष पंकज पारीक, सचिव गोपाल अग्रवाल, चांदनी करनानी द्वारा स्वर्गरथ का लोकार्पण किया गया। क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक और प्रियंका शंगारी ने बताया कि इमरजेंसी बैंक के अंतर्गत दोनों क्लब द्वारा शीघ्र ही व्हील चेयर्स, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, फोल्डिंग रेस्ट बेड्स, डेड बॉडी फ्रीज आदि भी आमजन सुविधार्थ एक ही जगह पर उपलब्ध करवाए जाने हेतु दोनों क्लब संकल्पित हैं।
कार्यक्रम में डॉ मनोज कुडी, आनंद आचार्य, विनय बिस्सा, संजय गेरा, सुनील चमडिय़ा, विनय हर्ष, अजय़ चौधरी, मनीष कालड़ा, शरद कालड़ा, देवेंद्र सिंह, श्रवण सैनी, मनोज सोलंकी, डॉ पुनीत खत्री, डॉ सीएस मोदी, डॉ विशाल गौड़, डॉ दिनेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, डॉ बजरंग टाक, डॉ मनोज संवाल, जगजीत सिंह, नवीन चौहान, विशाल कुक्कड़, राजीव चौधरी, गौरव चौधरी, सुनील गेरा, ऋषि धामु, हव वर्मा, जगदीप ऑबेरॉय, उज्ज्वल गोलछा, दिव्यांत बांठिया, शिवाली कोठारी, नीलम सिंघी, दिव्या अरोड़ा, कोमल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, ध्रुवश्री सुराणा, गीतिका अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।