बिजली विभाग के ऑफिस में तोडफ़ोड़, कार्मिकों के साथ मारपीट, मामला दर्ज
बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के ऑफिस में सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पहले अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। बाद में ऑफिस में रखा एक-एक सामान तोड़ दिया। कम्प्यूटर भी तोड़ दिए गए। रोशनी घर चौराहे के पास पुराने विद्युत पुलिस थाने में इन दिनों सहायक अभियंता ग्रामीण का ऑफिस चल रहा है। यहां सोमवार दोपहर कुछ युवकों ने पहुंचकर गैरसर गांव में चल रहे काम को रोकने पर विरोध दर्ज कराया। सहायक अभियंता ने एक-दो दिन में काम शुरू होने का आश्वासन दिया। गैरसर में एक फीडर पर काम चल रहा है लेकिन कुछ कारणों से इस काम को रोक दिया गया था। सहायक अभियंता धीरज बिश्नोई ने बताया कि ऑफिस में पहले सात-आठ लोग आए। काम रोकने पर नाराजगी जताते हुए गाली गलौज करने लगे।
उनके फीडर का आधा काम हो चुका था और आधा काम बाकी रहा था। कुछ टेक्निकल कारणों से इसे रोका गया था। इन युवकों को बताया गया था कि परसों से काम शुरू कर दिया जाएगा। वो नहीं माने और दो युवकों ने गला पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों ने बीच बचाव करके छुड़ा दिया। तब कुछ ही देर में भारी संख्या में लोग यहां पहुंच गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर दी। कांच का सामान तोड़ दिया। कम्प्यूटर फैंक दिए। कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद भी मारपीट व तोडफ़ोड़ का सिलसिला जारी रहा। बताया जा रहा है कि गैरसर गांव से आए लोगों ने अपने स्थानीय रिश्तेदारों को बुला लिया। भारी संख्या में पहुंचे इन लोगों पर किसी का नियंत्रण नहीं था। करीब आधा घंटे तक मारपीट और तोडफ़ोड़ का सिलसिला चलता रहा। अब छ्वङ्कङ्कहृरु के अधिकारी सदर थान में मामला दर्ज करा रहे हैं। सात-आठ लोगों की पहचान कर ली गई है।