स्कॉर्पियो में आए बदमाश उठा ले गए युवक-युवती को
बीकानेर। बाजार में सब्जी खरीद रहे युवक-युवती को स्कॉर्पियो में आए बदमाश उठा कर ले गए। बदमाशों ने उन्हें जबरन कार में डाला तब लोगों के भीड़ लग गई। लोग वीडियो बनाते रहे। लेकिन, किसी ने मदद नहीं की। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है। किडनैपर्स को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला बीकानेर के पूगल कस्बे के दंतौर तिराहे का दोपहर 3 बजे का है। पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- दोपहर 3 बजे के आसपास युवक-युवती के अपहरण की सूचना मिली थी। पहुंचे तो यहां मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर DL 10 CT1526 नंबर की सिल्वर रंग की स्कॉर्पियो से आए 4-5 बदमाशों ने यहां बाजार में 2 युवक-युवतियों का किडनैप कर लिया है। इसके पास मामले की सूचना एसपी तेजस्वनी गौतम और आला अधिकारियों को दी है।
थानाधिकारी ने बताया- पूगल कस्बे के मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी कर दी गई है। फिलहाल, युवक-युवती कौन है? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही, यह भी सूचना है कि दोनों यहां लिव इन में रह रहे थे। इनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों से बदमाशों के हुलिए को लेकर पूछताछ की जा रही है।