अब 72 घंटे पहले मिलेगी हवा की गुणवत्ता की चेतावनी

जयपुर। जयपुर में अब मौसम के एडवांस अलर्ट की तरह हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) को लेकर भी एडवांस अलर्ट मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली लॉन्च की। इस प्रणाली से मौसम की तर्ज पर हवा की गुणवत्ता के बारे में भी पहले ही चेतावनी जारी की जाएगी, ताकि लोग हवा की गुणवत्ता की वजह से होने वाली परेशानी का समाधान पहले ही कर सकेंगे।
आईआईटीम पुणे के प्रतिनिधि डॉ. गौरव गोवर्धन ने एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम का परिचय दिया। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ऐसा सिस्टम है, जो 72 घंटे के लीड टाइम के साथ क्करू2.5, क्करू10, और मौसमी पैरामीटर के सटीक पूर्वानुमान प्रदान करने की क्षमता रखता है। यह प्रणाली राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) की सहायता के लिए डिजाइन की गई है।
