बीकानेर में बहुत बड़ी चूक, आतंकी की याद में लगाई प्याऊ
बीकानेर। बीकानेर में पुलिस लाइन की दीवार के पास आतंकी भिंडरावाले की याद में पानी की प्याऊ लगाई गई। साथ ही भिंडरावाले के समर्थन में बड़ा पोस्टर लगाया गया। यहां राहगीरों को ठंडा पानी देने का काम चल रहा था, इस बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने भिंडरावाले का फोटो लगाने का विरोध किया। प्याऊ लगाने वालों के समक्ष भी विरोध जताया गया। वो नहीं माने, इस पर पुलिस को सूचना कर दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भिंडरावाले के फोटो के साथ लगे पर्दे को हटाया। साथ ही वहां खड़े युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस लाईन चौराहे पर कुछ लड़के आंतकवादी भिंडरवाले के समर्थन में कैंप लगा के बेठे थे। यहां ठंडा पानी और शरबत की सेवा शुरू की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले पर्दे को कब्जे में लिया, जिसमें भिंडरवाले का फोटो लगा था। धीरज बडगुजर और आशुतोष भाटी ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को हटाया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर ये कार्रवाई की गई।
बीकानेर पुलिस गुप्तचर विभाग की पोल इस घटना से खुल गई है। नेशनल हाइवे पर पुलिस लाइन की दीवार से सटकर भिंडरावाले का फोटो लगा दिया गया ओर किसी को सूचना तक नहीं हुई। काफी देर तक ये लोग यहां पर राहगीरों को पानी व शरबत पिलाते रहे। भिंडरावाले का फोटो भी लोगों को समझ नहीं आया।